Main Menu

आधार कार्ड को लॉक - अनलॉक कैसे करें

आधार कार्ड को लॉक - अनलॉक कैसे करें

आजकल आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज हो गया है। इसके बिना आप कई सरकारी सेवाओं से वंचित हो सकते हैं, लेकिन यह सब वेरिफाइड बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा की वजह से ही संभव हो पाता है। आधार के 12 अंकों के यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर  में आपकी पूरी डिटेल होती है। खतरे की बात यह है कि इस नंबर के जरिए आपसे धोखाधड़ी भी किया जा सकता है। हालांकि आप आधार की वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉक-अनलॉक का ऑप्शन का इस्तेमाल करके किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं। जब आप अपना बॉयोमीट्रिक डाटा लॉक कर देते हैं तो न आप स्वयं और न ही दूसरा व्यक्ति डाटा का इस्तेमाल कर सकता है। यह सुविधा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है। हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए। 

आधार कार्ड बायोमीट्रिक डाटा क्या होता है 

जब आप अपना आधार कार्ड बनवाने जाते हैं तो कार्ड बनवाने के दौरान सेंटर पर आपका फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन डेटाबेस को लिया जाता है। इसे ही बायोमीट्रिक डाटाबेस कहा जाता है। हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए आनलाइन आधार कार्ड लॉक - अनलॉक कैसे करते हैं। 

  • आप सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट के लिंक https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock पर जाएं। और लॉक - अनलॉक बायोमीट्रिक लिंक पर क्लिक करें।

 

  • यहां पर आप यूआईडी के बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें। इसके बाद आधार नंबर के नीचे दिया गया सिक्यूरिटी कोड डालिए।
  • सिक्युरिटी कोड डालने के बाद सेंट ओटीपी पर क्लिक करें,
  • इस पर क्लिक करने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आएगा। अब ओटीपी को उसे बगल के बाक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद आप लॉगइन पर क्लिक करें।

 

  • आप अब फिर से दिखाए बाक्स में सिक्यूरिटी कोड डालें।
  • अब आधार कार्ड को लॉक करने लिए इनेबल बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप इनेबल बटन पर क्लिक करेंगे "Congratulation ! Your biometrics is locked" लिखा हुआ मैसेज आ जाएगा।

  • इसका मतलब है कि आपक बायोमेट्रिक लॉक हो गया है। अब आधार कार्ड बायोमीट्रक डाटा  का कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है। 

आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करें 

यदि आप कोई सरकारी सेवा लेने जा रहे हैं तो और वहां पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड को अपने घर पर ही अनलॉक  करके जाना पड़ेगा। तभी आपका काम हो पायेगा। अब आप नीचे दिए गए आधार कार्ड को आनलाइन अनलॉक करने की प्रक्रिया का पालन करें। 

  • सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट के इस https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock लिंक पर जाएं।
  • अब यहां पर बने बॉक्स में 12 नंबर का आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद आधार नंबर के नीचे नज़र आ रहे सिक्यूरिटी कोड को डालें।
  • फिर जनरेट-सेंट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी एसएमएस के ज़रिए पर भेजा जाएगा। मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को उसी पेज पर लिखें।
  • अब आप लॉगइन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद फिर से दिखाए बॉक्स में सिक्यूरिटी कोड डालें।
  • अब अनलॉक के बगल वाले बॉक्स डिसेबल पर क्लिक करें।

  • इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।

नोट-

  • आपको बता दें कि बायोमीट्रिक डाटा को लॉक करने के बाद आप आधार  पर आधारित लेनदेन और रिक्वेस्ट को केवल मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपी के जरिए ही वेरीफाई कर सकेंगे। क्योंकि बिना ओटीपी के ऐसा करना संभव नहीं होगा।
  • यदि कोई व्यक्ति आपके बॉयोमीट्रिक डाटा का अनलॉक करने के लिए प्रमाणीकरण सेवाओं का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है, तो एक एरर कोड '330' दिखाई देगा। यह कोड यह दर्शाता है कि बॉयोमीट्रिक्स लॉक है।
  • आपको बता दें कि बॉयोमीट्रिक डाटा एक बार खुलने पर केवल 10 मिनट के लिए उपयोगी होगा। 10 मिनट के बाद यह अपने आप लॉक हो जाएगा। यदि आप चाहते हैं कि आपका बॉयोमीट्रिक डाटा अनिश्चित काल तक उपयोगी रहे तो वेबसाइट पर इसका विकल्प भी मौजूद है।
  • यूआईडीएआई की सलाह है कि आपको हर 10 वर्ष में एक बार बॉयोमीट्रिक डाटा को अपडेट करवाना चाहिए।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार