Main Menu

पैन कार्ड का अधिकार

पैन कार्ड का अधिकार

पैन कार्ड क्या है? 

पैन - (परमानेंट आकाउंट नंबर)  कार्ड एक फोटो पहचान पत्र है, जिसमें हर कार्डधारी के लिए 10 अंकों वाला एक अल्फा न्यूमेरिक नंबर आवंटित किया जाता है । इस नंबर को भारत सरकार का वित्त मंत्रालय जारी किया जाता है ।

पैन का इस्तेमाल क्या है 

  1. पैन  नंबर को आयकर रिटर्न दाखिल करने के दौरान भरना जरुरी है ।
  2. इसके अलावा पैन का इस्तेमाल बैंक खाता खुलवाने , पासपोर्ट बनवाने , ट्रेन में ई-टिकट के साथ यात्रा करते समय पहचान पत्र के रुप में किया जा सकता है ।
  3. एक बैंक से दूसरे खाते में 50,000 रुपए या उससे अधिक की राशि निकलने या जमा करने या हस्तांतरित करने पर पैन नंबर की जरुरत होती है।
  4. टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) जमा करने और वापस पाने के लिए पैन नंबर का उल्लेख करना जरुरी होता है ।

पैन कार्ड पाने की योग्यता क्या है

  • कोई भी व्यक्ति , फर्म या संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है । इसके लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है।

पैन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज

  • हाल ही में खिंचवाई गयी पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटो
  • 106 रुपए(कर सहित) का डिमांड ड्रॉफ्ट/चेक/नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान
  • व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण की फोटोकापी
  • निवास प्रमाणपत्र की फोटोकापी

व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रमाणपत्र

  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • मैट्रिक प्रमाणपत्र
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री
  • डिपोजिटरी खाता विवरण
  • क्रेडिट कार्ड का विवरण
  • बैंक खाते का विवरण
  • पानी का बिल
  • राशनकार्ड
  • संपत्ति कर मूल्यांकन आदेश
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सांसद अथवा विधायक अथवा नगरपालिका  पार्षद अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र के लिए प्रमाण पत्र

  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • डिपोजिटरी खाता विवरण
  • क्रेडिट कार्ड का विवरण
  • बैंक खाता विवरण/ बैंक पास बुक
  • घर किराए की रसीद
  • नियोक्ता का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • संपत्ति मूल्यांकन आदेश
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • सांसद अथवा विधायक अथवा नगरपालिका पार्षद अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान प्रमाण पत्र
  • ऊपर उल्लिखित सभी प्रमाण पत्र इस्तेमाल के दौरान 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

पैन कार्ड के लिए शुल्क का भुगतान

  • पैन कार्ड के आवेदन के लिए 94 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा
  • शुल्क का भुगतान डिमांड ड्रॉफ्ट, चेक या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं
  • डिमांड ड्रॉफ्ट या चेक एनएसडीएल-पैन के नाम से बना हो
  • डिमांड ड्रॉफ्ट मुंबई में भुगतान हो, ड्रॉफ्ट के पीछे आवेदक का नाम और पावती संख्या लिखी होनी चाहिए
  • चेक से भुगतान एचडीएफसी बैंक से भुगतान कर सकते हैं , जमा पर्ची पर NSDLPAN लिखा होना चाहिए

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार