पटना (बिहार)। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने राज्यकर्मियों को शानदार तोहफा देने का एलान किया। सरकार ने एक सितंबर 2005 के बाद सरकारी सेवा आने वाले कर्माचारियों को विशेष पारिवारिक पेंशन योजना देने की घोषणा की। इसमें आतंकवाद, उग्रवाद, हिंसक घटनाओं और चुनावी कार्य के दौरान मृत्यु होने पर सरकारी सेवकों के परिवारों को 10 लाख रुपये देने का प्रावधान रखा गया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि वित्त विभाग के तहत एक सितंबर, 2005 या उसके बाद नियुक्त सरकारी सेवकों को नई पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्य करने के दौरान उग्रवादी अथवा अन्य हिंसक गतिविधियों में मौत होने पर उनके परिजनों को विशेष पारिवारिक पेंशन की सुविधा के तहत 10 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।